संभाग स्तरीय आठ चौखला स्नेह मिलन एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

Support us By Sharing

संभाग स्तरीय आठ चौखला स्नेह मिलन एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

कुशलगढ, बांसवाड़ा, अरूण जोशी ब्यूरो चीफ: श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज वागड़ चौखला के तत्वाधान में संभाग स्तरीय आठ चौखला स्नेह मिलन एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ त्रिमेस गांव कुशलकोट में हुआ l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक कैलाश मीणा रहे एवं अध्यक्ष टी.आर. जोशी रहे l कार्यकारी अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद जोशी, अनिल पंड्या,लक्ष्मीदत्त उपाध्याय ,सुभाष त्रिवेदी पथोक चौखला,लीलाधर त्रिवेदी छमेऊ, गोमती शंकर पंड्या, शंकर लाल उपाध्याय, मानशंकर उपाध्याय, जयेश जोशी, शैलेंद्र शुक्ला, कल्पेश उपाध्याय, कालूराम डामोर ,यतेंद्र जैन, सुधीर भट्ट, दीपक त्रिवेदी, नंदकिशोर भट्टजी, दिनेश जोशी, रविंद्र उपाध्याय, दीनबंधु भट्टजी, वासुदेव जोशी, मोहन शुक्ला, भवानी शंकर पंड्या ,रमाकांत सकरावत, शांतिलाल उपाध्याय, द्वारका प्रसाद उपाध्याय, रामशंकर उपाध्याय, विनोद पानेरी, जयश्री पाठक विशिष्ट अतिथि रहे l वागड़ चौखला के 17 गांवो के इकाई अध्यक्ष एवं युवामंडल अध्यक्ष अतिविशिष्ट अतिथि रहे l मंचासिन अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गांव की बालिकाओं के द्वारा ईश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ l कुशलकोट से सुरेश उपाध्याय ने शब्द सुमनों से समस्त अतिथियों एवं समाज जनों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया l त्रिमेस गांव कुशलकोट के पंच एवं युवाओं ने मंचासीन अतिथियों का तिलक, उपरना एवं पगड़ी से स्वागत अभिनंदन किया l द्वारिका प्रसाद जोशी एवं अनिल पंड्या ने बताया कि समाज को संगठित करने एवं स्नेह मिलन का प्रमुख माध्यम खेलकूद एवं साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिताए है l ऐसे आयोजनों से संपूर्ण समाज एक जाजम पर आकर एक दूसरे के विचारो का आदान-प्रदान करता है l एवं परिचय भी बढ़ता है l कुशलकोट इकाई अध्यक्ष कल्पेश उपाध्याय ने भी आयोजन के संबंध में अपने विचार रखते हुए समस्त भामाशाहों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया l विधायक कैलाश मीणा एवं मंचासीन अतिथियों ने भामाशाह जेठालाल भट्टजी,रूप शंकर उपाध्याय , गणेश भट्ट, विजय भट्ट, डायालाल उपाध्याय, विमलेश जोशी ,कवित जोशी को अभिनंदन पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया l खेल समिति के शैलेंद्र शुक्ला ने वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की l भारतीय जनता पार्टी अरथुना मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी दत्त उपाध्याय ने संगठित समाज विकास का प्रतीक विषय पर प्रकाश डालते हुए समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।विधायक कैलाश मीणा ने विधायक मद से गढ़ी में समाज के नवनिर्मित भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कार्यक्रम के उद्घाटन घोषणा पत्र का वाचन किया एवं ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया l कार्यक्रम के अध्यक्ष टी. आर. जोशी ने खिलाड़ियों को मित्रता की भावना से खेलने का आह्वान किया l
खेलसमिति के जगदीश पंड्या, दिलीप पंड्या, अशोक पाठक ने खेल व्यस्थाओ में सहयोग किया l संचालन अशोक पंड्या एवं आभार महामंत्री दिनेश जोशी ने व्यक्त किया l


Support us By Sharing
error: Content is protected !!