शिवाड़ के पांच दिवसीय मेले का शुभारम्भ आज से


शिवाड़ 24 फरवरी। भारत में प्रसिद्ध घुश्मेश्वर द्वादसवां ज्योतिर्लिंग महादेव का पांच दिवसीय लक्खी मेला मंगलवार को प्रदोष पूजन दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ होगा।
घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि मंगलवार को प्रदोष पूजन दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री विधायक खंडार जितेंद्र गोठवाल करेंगे। रात्रि 9 बजे कालरा भवन में पारंपरिक भजन संध्या होगी जिसके मुख्य अतिथि विधायक निवाई रामसहाय वर्मा विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख सुदामा मीणा विशिष्ट अतिथि प्रधान संपत पहाड़ियां चौथ का बरवाड़ा होगी।
उन्होने बताया कि सवाई माधोपुर जिले के शिवाड़ गांव में ईसरदा रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर दूर पहाड़ की तलहटी के नीचे घुश्मेश्वर धाम शिवालय जन जन की आस्था का केंद्र बना हुआ है
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर रोड दशहरा मैदान छोटा बाग आदि स्थानों पर दुकानें सज गई है घरेलू उत्पादों खिलौने मिठाई प्रसाद की दुकान मनिहारी की दुकान सजकर तैयार है शिव सरोवर पुलिया के पास झूले चकरी नाव रेहटक लग गए हैं।
उन्होने बताया कि भोले बाबा के गर्भ ग्रह में तथा मंदिर परिसर में बने अन्य मंदिरों में फूल बंगला झांकियां सजाई जाएगी। घुश्मेश्वर ट्रस्ट द्वारा मंदिर गार्डन को लाइटिंग डेकोरेशन से सजाया गया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now