जिले में सुशासन सप्ताह का शुभारम्भ


सुशासन सप्ताह के तहत् अटल जन सेवा शिविर एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई आज; सुशासन सप्ताह को लेकर मुख्य सचिव ने प्रभावी मॉनिटरिंग के दिये निर्देश

गंगापुर सिटी, पंकज शर्मा 18 दिसम्बर 2024। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस (25 दिसम्बर – सुशासन दिवस) के उपलक्ष्य में जिले में सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किया जायेगा। इस संदर्भ में बुधवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सुशासन सप्ताह को लेकर प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश  दिये।
जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की मंशानुरूप जनभावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए माह के तीसरे गुरुवार 18 दिसम्बर 2024 को सुशासन सप्ताह के तहत प्रातः 11 बजे से पंचायत समिति स्थित डीओआईटी के वीसी कक्ष में जिला स्तरीय अटल जनसेवा शिविर एवं जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अटल जनसेवा शिविर एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेंगे। इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में भाग लेकर आमजन की ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का मौके पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now