चलानिया गांव मे इंदिरा रसोई का शुभारम्भ
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कोई भूखा पेट नहीं सोएगा, इसको लेकर शहर के साथ-साथ अब गांवो में भी योजना का शुभारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत शाहपुरा के लुलास ग्राम पंचायत के चलानिया गांव में इंदिरा रसोई का शुभारम्भ सरपंच लोकेश रामेश्वर सुवालका द्वारा फीता काट कर योजना का शुभारंभ किया गया।
सरपंच सुवालका ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य है कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोये एवं सभी को 8 रुपए में खाना मिले। चलानिया धार्मिक स्थल होने से यहां बाहर से आने वाले भक्तो को अब अच्छी सुविधा मिलेगी।
इस दौरान राजीविका से जिला प्रबंधक शिव प्रकाश टेलर एवं अध्यक्ष सोनू कवर,ग्राम सचिव बालकिशन दरोगा एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।