छात्राओं ने जीत के लिए लगाई दौड़
गंगापुर सिटी। अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में 8 फरवरी से अंतर कक्षीय सहशैक्षणिक साहित्यिक व सांस्कृतिक सप्ताह का शुभारंभ अग्रवाल कन्या महाविद्यालय सचिव अरविंद गोयल पत्रकार द्वारा किया गया एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राओं के लिए महाविद्यालय वह स्वर्णिम काल होता है जिसमें छात्राएं शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व के विकास के लिए साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के द्वारा अपना सर्वांगीण विकास कर सकती है। छात्राएं इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कैरियर के उच्च पायदान पर पहुंच सकती है, इसके लिए छात्राओं में अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा एवं सकारात्मक शक्ति का विकास होना अति आवश्यक है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बृजेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि अंतर कक्षीय शैक्षणिक साहित्य व सांस्कृतिक सप्ताह मे शनिवार को आयोजित की गई प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्रियंका मीणा बी. ए थर्ड सेमेस्टर तथा द्वितीय स्थान दिव्या गुप्ता बी. ए थर्ड सेमेस्टर, 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान राजकुमारी मीना बी. ए थर्ड सेमेस्टर तथा द्वितीय स्थान पूजा मीना बी. ए थर्ड सेमेस्टर, डिस्क थ्रो में प्रथम स्थान त्रिवेणी तेजवानी बीएससी तृतीय वर्ष तथा द्वितीय स्थान अंजली राजपूत बीएससी तृतीय वर्ष,
गोला फेंक में प्रथम स्थान मनीषा मीना बी. ए थर्ड सेमेस्टर तथा द्वितीय स्थान नंदिनी सोनी बी. एस. सी प्रथम सेमेस्टर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता संयोजक व्याख्याता अशोक जांगिड़ एवं सह संयोजक व्याख्याता जगन्नाथ रेगर थे । इस अवसर पर प्रो. संतोष मंगल, डॉ प्रवीण कुमार, उमाकांत शुक्ला, योगिता जैन, निशा गोयल, मेघा गुप्ता, जीवन सिंह तंवर, उदय सिंह देवांग पाठक, अमित खंडेलवाल, आदित्य शर्मा, वेद प्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।