करुणा केंद्र करेगा मूक पक्षियों के दाने पानी की व्यवस्था, सदस्यों ने लिया जल बचाने का संकल्प
भीलवाडा। करुणा अंतरराष्ट्रीय चेन्नई के तहत भीलवाड़ा में संचालित करुणा केंद्र के परिण्डा, चुग्गा-पात्र बांधो अभियान का शुभारंम्भ रविवार को पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया के मुख्य आतिथ्य में सुभाष नगर गार्डन मंि मूक पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था हेतु परिंण्डे व चुग्गा-पात्र बांधकर उनमें पानी व दाना डालकर किया गया। करुणा केंद्र के संरक्षक प्रेम शंकर जोशी ने सभी उपस्थित सदस्यों को विश्व जल दिवस पर पीने योग्य जल की कम उपलब्धता पर प्रकाश डालते हुए। जल की बर्बादी, फिजुल खर्ची रोकने अपने जीवन में जल संरक्षण की अच्छी आदतें अपनाने, जल की एक-एक बूंद को बचाने का संकल्प दिलाया। इसके बाद करुणा केंद्र जिलाध्यक्ष शकुंतला खमेसरा के सुभाष नगर स्थित आवास पर करुणा केंद्र भीलवाड़ा की कार्यकारिणी व साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी ग्रीष्म काल में पक्षियों के दाने पानी की व्यवस्था हेतु विद्यालयों में संचालित करुणा क्लबों के माध्यम से 1100 परिंण्डे व चुग्गा-पात्र बन्धवाने तथा लावारिस सड़कों पर घूमने वाली गायों से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए उनके गलों में रेडियम बेल्ट बांधने की शीघ्र व्यवस्था करने का निर्णय लिया। बैठक में घनश्याम काष्ट, प्रदीप शर्मा, ललिता जैन, आशा शर्मा ने करुणा केंद्र भीलवाड़ा की आजीवन सदस्यता ग्रहण की। बैठक का सफल संचालन प्रेम शंकर जोशी ने किया। अवसर पर कोषाध्यक्ष संगीता बाफना, मंत्री निर्मला सिंघवी सहित विमला गोखरू, सुनीता भंडारी, मधु सोमानी उपस्थित थी।