मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह का उद्घाटन


बांसवाड़ा|विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत की योजना अनुसार 11 दिसंबर से 18 दिसंबर 2024 तक आयोजित होने वाले मातृभाषा गौरव जागरण सप्ताह का विधिवत उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर परमेश्वर लाल सैनी (प्रमुख चिकित्सा अधिकारी उप जिला अस्पताल बागीदौरा ) विशिष्ट अतिथि निखिल रावल (दशा हुमड नर्सिंग कॉलेज भिलूड़ा) के प्राचार्य तथा जितेंद्र पाटीदार (नर्सिंग अधिकारी सागवाड़ा) पीयूष पारगी (नर्सिंग अधिकारी सागवाड़ा) तथा गोविंद पटेल (पूर्व छात्र परिषद सह संयोजक बागीदौरा व नर्सिंग ऑफिसर राजकीय चिकित्सालय बागीदौरा) रहे ।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा तथा अतिथियों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम सोलंकी ने किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता गोविंद पटेल ने मातृभाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की हमारा भारत देश भाषा व संस्कृति में विविधता लिए हुए हैं ऐसे में मातृभाषा गौरव जागरण मातृ भाषाओं के महत्व को स्वीकारने और उनकी रक्षा संवर्धन एवं प्रचार प्रसार के लिए समर्पित है। भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध 22 भाषाओं को मातृभाषा का दर्जा प्राप्त है जो देश की सांस्कृतिक विविधता और भाषाई धरोहर को समृद्ध करती है। पूनम सोलंकी ने बताया कि इस सप्ताह विद्यालय स्तर पर समाज स्तर पर कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मातृभाषा का महत्व भाषा और संस्कृति का संबंध जैसे विषयों पर निबंध लेखन, विभिन्न भाषाओं में प्रेरणादाई कहानियों का विद्यार्थियों द्वारा प्रकटीकरण, भाषाई खेलकूद, कवि सम्मेलन, मातृभाषा में लघु नाटिका का मंचन, साहित्यिक पुस्तकों की प्रदर्शनी एवं समापन के अवसर पर भाषण तथा सामूहिक संकल्प करवाने की योजना है ।इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा मातृभाषा गौरव दिवस के पोस्टर का विमोचन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन विद्यालय के आचार्य भरत रख ने किया। कार्यक्रम का संचालन परेश बुनकर ने किया। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रमुख निरंजन दवे ने दी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now