आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए सांसद कार्यालय का शुभारम्भ


राजसमंद 12 जून। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने मोदी सरकार की शपथ के बाद पहली बार जिला मुख्यालय पहुंच कर सांसद कार्यालय का शुभारंभ किया।
नव निर्वाचित सांसद और नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने प्रातः राजसमंद कलेक्ट्री के ग्राउंड फ्लोर पर आवंटित सांसद कार्यालय का विधि विधान के साथ पूजन कर सांसद कार्यालय का उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर सांसद ने आम जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा की यह जीत सबके अथक परिश्रम का परिणाम है, उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर एक परिवार की तरह कार्य करेंगे। सांसद कार्यालय आमजन की समस्याओं के निवारण के लिए शुरू किया गया है, जहां कोई भी व्यक्ति अपनी समस्याओं से रूबरू करा सकता है।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधिक्षक, सीईओ, राजसमंद आयुक्त सहित कई अधिकारियों ने सांसद को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी। इस दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता और आमजन भी उपस्थित थे


यह भी पढ़ें :  विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति करें जागरूक: जिला कलक्टर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now