अमावस्या पर घटस्थापना के साथ ही धनोप शक्तिपीठ पर नवरात्र मेले का शुभारंभ

Support us By Sharing

अमावस्या पर घटस्थापना के साथ ही धनोप शक्तिपीठ पर नवरात्र मेले का शुभारंभ

शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी/ शाहपुरा जिले में स्थित प्रदेश के ख्यातनाम धनोप शक्तिपीठ स्थल पर शनिवार को अमावस्या पर आज अभिजीत मुहर्त पर घटस्थापना के साथ ही नवरात्र महोत्सव का विधि विधान के साथ प्रांरभ हुआ। इस नवरात्र महोत्सव में देश भर के विभिन्न भागों के दस दिवसीय महोत्सव में लाखों की तादाद में भक्त पहुंचते है।
शाहपुरा जिला गठन के बाद पहली बार आयोजित नवरात्र महोत्सव के दौरान शाहपुरा जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से महोत्सव के लिए सभी बंदोबश्त किये गये है। वहां पर अस्थायी चैकी कायम की है। मेडिकल सुविधा के लिए भी व्यवस्था की है। मन्दिर परिसर में स्थायी दुकानों के अलावा अस्थायी दुकाने भी लगायी गयी है।
आस्था का केंद्र शक्तिपीठ धनोप माता मन्दिर में अमावस्या शनिवार को शुभ मुहूर्त में मंत्रोच्चारण व महाआरती के साथ घट स्थापना की गई। इस दौरान करीब सवा घंटे तक अनुष्ठान का कार्यक्रम चलता रहा। महाआरती में धनोप मंदिर ट्रस्ट प्रन्यास अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राणावत व मंदिर पुजारी मिश्रीलाल पंडा, मदनलाल पंडा, सुशील पंडा, ग्राम वासियों व श्रद्धालुओं की मौजूदगी महाआरती संपन्न हुई। घट स्थापना से पूर्व पुजारी द्वारा पूजा अर्चना की सामग्री व दीपक तैयार किया गया। पुजारी मदनलाल पंडा ने बताया कि शाहपुरा के राजपरिवार के मुखिया जयसिंह द्वारा मंदिर ध्वज दंड पर ध्वजा चढ़ाई। माहआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
मंदिर में भेरुनाथ मंदिर पर भी ऊपरी हवाओं से प्रभावित बीमार व्यक्तियों की भी आज भीड़ रही। आज घटस्थापना के बाद से ही शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर पर श्रद्धालुओं का ताता निरंतर बना हुआ है। नवरात्रा प्रारंभ के दौरान सर्वप्रथम मंदिर पुजारी के माता ने फुल भेंट किया। अब श्रद्धालुओं के भी फूलपाति आना शुरू हो गए हैं।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!