रामस्नेही चिकित्सालय मे लेबोरेट्री की नई मशीन का लोकार्पण


भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) शहर के नेहरू रोड स्थित रामस्नेही चिकित्सालय मे स्वामी रामदयाल महाराज द्वारा लेबोरेट्री की नई मशीन का लोकार्पण किया गया। चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी सतीश भदादा ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय द्वारा संचालित रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में गुरूवार को खून की जांच की नई मशीन का उद्घाटन अर्न्तराष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय के वर्तमान पीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी रामदयाल महाराज द्वारा स्वामी श्रीरामचरण जी महाराज के स्वरूप पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर तथा नई मशीन पर राम लिखकर के किया गया। चिकित्सालय के पेथोलोजिस्ट डॉ. पिंकी धारीवाल ने बताया कि बेकमेन कम्पनी की इस अत्याधुनिक मशीन से 30 सेकेण्ड में 21 तरह के खून की जांचे हो सकती है। चिकित्सालय के लेबोरेट्री प्रभारी बालकृष्ण काबरा ने बताया कि श्री रामनिवास धाम ट्रस्ट के ट्रस्टी संत जगवल्लभराम, संत रामनारायण, श्री रामद्वारा भीलवाड़ा के रमेश राठी, रामस्नेही चिकित्सालय के डॉक्टर्स एवं समिति सदस्य, स्टाफ व भक्तजन उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  Sawai Madhopur : 8 योजनाओं के गारंटी कार्ड पाकर खुश हुई बानो
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now