नौ दिवसीय नव कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ


बौंली, बामनवास। क्षेत्र के वैष्णवाचार्य प्रसिद्ध सिद्ध शक्तिपीठ जोराठिया बावड़ी बालाजी मंदिर प्रांगण बौंली नगर के माल में कलश यात्रा के साथ ही 9 दिवसीय नव कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ हो गया‌ रविवार को महायज्ञ हवन आरती के बाद संत सनकादिक दास जी महाराज वृंदावन वालों के सानिध्य में राष्ट्रीय कथा वाचक प्रवक्ता रमा मंजरी जी वृंदावन वालों ने अपनी ओजस्व वाणी से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का वाचन किया। यज्ञ करता शंभू गिरी जी महाराज ने बताया कि महायज्ञ नव दिवसीय रहेगा एवं 16 जून रविवार को महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा होगा।


यह भी पढ़ें :  सोमपुरा समाज की महिला मंडल की बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष मधुबाला सोमपुरा व महामंत्री ज्ञानेश्वरी बने
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now