बौंली, बामनवास। क्षेत्र के वैष्णवाचार्य प्रसिद्ध सिद्ध शक्तिपीठ जोराठिया बावड़ी बालाजी मंदिर प्रांगण बौंली नगर के माल में कलश यात्रा के साथ ही 9 दिवसीय नव कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ हो गया रविवार को महायज्ञ हवन आरती के बाद संत सनकादिक दास जी महाराज वृंदावन वालों के सानिध्य में राष्ट्रीय कथा वाचक प्रवक्ता रमा मंजरी जी वृंदावन वालों ने अपनी ओजस्व वाणी से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ का वाचन किया। यज्ञ करता शंभू गिरी जी महाराज ने बताया कि महायज्ञ नव दिवसीय रहेगा एवं 16 जून रविवार को महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा होगा।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।