समग्र शिक्षा की आमुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ
जिला परियोंजना समन्वयक समग्र शिक्षा भीलवाड़ा के तत्वाधान मे शाहपुरा जिले व भीलवाड़ा जिले के पीईईओ /यूसीईईओ की तीन दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कान्हा रिसोर्ट बनेड़ा मे एडीपीसी योगेश पारीक, एपीसी दिनेश कुमार राजेंद्र कुमार शर्मा एसआरजी कमलेश कुमार शर्मा हरेंद्र शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुभारम्भ किया।
जिला परियोंजना समन्वयक समग्र शिक्षा जिला कार्यालय से व्यवस्थापक विश्वबंधु पाठक व एमआईएस श्यामलाल माली ने बताया की इस कार्यशाला मे शाहपुरा व भीलवाड़ा जिले के कुल 28 प्रधानाचार्य भाग ले रहे है। कार्यशाला मे नई शिक्षा नीति, शाला दर्पण, पोर्टल संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण का समापन 13 सितंबर को होगा।