भाजपा मण्डल अध्यक्ष एवं ग्राम विकास अधिकारी रहे मौजूद रहे
कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। बांसवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत सज्जनगढ़ मुख्यावास पर बर्तन बैंक का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्यक्ष रमणलाल गरासिया, सरपंच कांता देवी कटारा, ग्राम विकास अधिकारी कमलेश कुमार सोनी, समाजसेवी शांतिलाल कटारा एवं अन्नपूर्णा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रतन देवी कलाल, सचिव मंजूला देवी कलाल के सानिध्य में उद्घाटन किया गया। सज्जनगढ़ ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी कमलेश कुमार सोनी ने कहा की राजस्थान सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और प्लास्टिक उपयोग में कमी लाने के उद्देश्य से ‘बर्तन बैंक योजना’ की शुरुआत की है।इन बैंकों में स्टील के बर्तनों के सेट उपलब्ध होंगे, जिन्हें सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिए किराए पर लिया जा सकेगा। इस पहल का उद्देश्य प्लास्टिक के उपयोग को कम करना, पारंपरिक आयोजनों के लिए किफायती विकल्प प्रदान करना और समाज में एकजुटता को बढ़ावा देना है। बर्तन बैंक का संचालन स्वयं सहायता समूहों द्वारा किया जाएगा, जिससे स्थानीय रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इस योजना के तहत, प्रत्येक बर्तन सेट में एक थाली, तीन कटोरी, एक चम्मच और एक गिलास शामिल होंगे। हर बर्तन पर ग्राम पंचायत का नाम और ‘स्वच्छ भारत मिशन’ अंकित किया जाएगा। बर्तन 5 वर्षों के बाद बदले जा सकेंगे, हालांकि अच्छी स्थिति में रहने वाले बर्तन आगे भी उपयोग में लिए जा सकेंगे।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष रमणलाल गरासिया ने कहा की इस योजना से न केवल प्लास्टिक के उपयोग में कमी आएगी, बल्कि गांवों में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को भी मजबूती मिलेगी। राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण एवं ग्राम स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण योजना बर्तन बैंक को प्रारम्भ किया है जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ आमजन को भी लाभ मिलेगा। इस मौके पर स्वयं सहायता समूह एवं कस्बे की कई महिलाए भी उपस्थित रही।