श्री राम मण्डल सेवा संस्थान द्वारा स्वर्गीय बाली देवी मोहता की स्मृति में प्याऊ का शुभारंभ


भीलवाड़ा।श्री राम मण्डल सेवा संस्थान द्वारा जम्बेश्वर नगर चोराहा पर स्वर्गीय बाली देवी मोहता की पूण्य स्मृति में प्याऊ का शुभारंभ स्नेहलता मोहता व श्रीराम मण्डल के अध्यक्ष शांतिप्रकाश मोहता ने किया। महासचिव लालचन्द पमनानी के बताया कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए इस चोराहे पर कोई पानी की प्याऊ नहीं होने के कारण पानी पीने के लिए कापी लोग परेशान होते थे, इसमें दस पानी की केने एक साथ रखने की व्यवस्था की गई है व प्याऊ संचालन व देखरेख की जिम्मेदारी बनवारी माली, मोनू माली, विक्रम सिंह राठोड़ को सौपी गई। इस अवसर पर राजपाल डाका, प्रहलाद शर्मा, रामोतार शर्मा, कमल चोटिया, मंगलचंद मिश्रा, विक्रम सोनी, यशवंत खटोड, जगदीश जागा, हरी सिंह चैधरी, शुभकरण शर्मा, चेन सिंह चोहान, बाबूलाल तिवारी, सुरेश शर्मा, राम कुमार शर्मा, दिनेश काबरा, महिला मण्डल की ममता शर्मा, बबिता अग्रवाल, कविता लाटा, कमला देवी माली, अंजु जैन सहित कई सदस्य उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  भीलवाड़ा एसपी ने की अनुठी पहल, पुलिस लाइन में पहली बार आयोजित हुई पुलिस की दीपावली
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now