राजस्थान युवा महोत्सव का शुभारम्भ


राजस्थान युवा महोत्सव का शुभारम्भ
विधायक दानिश ने गिनवाई कांग्रेस सरकार में क्षेत्र की उपलब्धियाँ

सवाई माधोपुर 8 अगस्त। राजस्थान में युवाओं को उनकी प्रतिभाओं को निखारने का मौका देने, राज्य की दुलर्भ एवं लुप्त कलां, संस्कृति के संवर्धन, सरंक्षण के लिए जिला प्रषासन एवं षिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से मंगलवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का शुभारंभ आलनपुर स्थित लक्ष्मी मैरिज गार्डन में जिला कलक्टर, युवा बोर्ड के सदस्य सुनील शर्मा, युवा महोत्सव समन्वयक पवन बडगोतिया एवं मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी गोविन्द प्रसाद बंसल द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।
मुख्यमंत्री सलाहकार एवं सवाई माधोपुर विधायक दानिष अबरार ने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो इन प्रतियोगिताओं में जीतेगा वो राज्य स्तर पर जयपुर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग लेगा परन्तु वे इन प्रतियोगिताओं में हारने वाले उन सभी प्रतिभागियों का साथ देते रहेंगे जब तक की वे विजेता नहीं बन जाते। उन्हांेने कहा कि सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए ठींगला में राजकीय मेडिकल काॅलेज आलनपुर में नर्सिंग काॅलेज, मलारना चैड़ में ट्रोमा सेन्टर, मलारना डूंगर में राजकीय महाविद्यालयों का निर्माण जैसे कार्य हुए हैं। वहीं बनास नदी पर ग्राम भारजा नदी के समीप 34 करोड़ की लागत से एनिकट का निर्माण होने से आस पास के क्षेत्रों में हैंडपम्पों एवं कुओं का जल स्तर बढ़ा है।उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ की सड़को का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। ग्राम अजनोटी में 132 केवी जीएसएस का कार्य प्रारंभ, सवाई माधोपुर शहर में सुचारू रूप से विद्युत की सप्लाई हेतु तीन नवीन पावर ट्रांसफर्मर स्थापित करने के साथ-साथ उनके विधानसभा क्षेत्र में विद्युत के अनेक कार्य किए जा रहे हैं। खिरनी को नगर पालिका बनाने जैसे अनेक विकास के कार्य उनके विधानसभा क्षेत्र में करवाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर में 27 नवीन पंचायतें बनी है। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर शहर को स्वच्छ एवं गुलाबी रंग से पुतवाकर, माण्डने बनवाकर आकर्षक बनाया गया है। उन्हांेने कहा कि 15 अगस्त को सवाई माधोपुर के पांच मुख्य स्थानों पर विषाल तिरंगे फहराएं जाएंगे। उन्हांेने इस दौरान सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्षन करने की बात कही।
जिला समन्वयक चन्द्रषेखर जैमिनी ने बताया कि जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दौरान सामूहिक लोक नृत्य, लोक गायन, शास्त्रीय नृत्य, एकल शास्त्रीय गायन, नाटक, आशु भाषण, समूह चर्चा, स्लोगन, कविता लेखन, शास्त्रीय वाद्य यंत्र, योगा, मार्शल आर्ट, चित्रकला, मिट्टी मॉडलिंग, भित्ति चित्र तथा लुप्त व दुर्लभ कलाओं में रावण हत्था, अलगोंजा, मांडणा, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग, भपंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
इस अवसर पर उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीना, पंचायत समिति चैथ का बरवाड़ा प्रधान सम्पत पहाड़िया, पंचायत समिति सदस्य संजय बैरवा, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोविंद दीक्षित, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी, नेहरू युवा केन्द्र के युवा अधिकारी हर्षित खण्डेलवाल, सहायक नोडल अधिकारी एजाज अली सहित अन्य अधिकारी, षिक्षक एवं प्रतिभागी आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now