वीर तेजाजी संस्थान की ओर से, शहीद भगत सिंह लाईब्रेरी का लोकार्पण


सवाई माधोपुर 23 मार्च। शहीद दिवस के मौके पर वीर तेजाजी संस्थान सवाई माधोपुर की ओर से जाट छात्रावास राज नगर सवाई माधोपुर में विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी का लोकार्पण किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष बजरंगलाल जाट एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय पूनिया पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय जाट युवा महासभा व संरक्षक जाट छात्रावास जयपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिछपाल सिंह सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजस्थान पुलिस ने की। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को साफा बंधवाकर एवं वीर तेजाजी महाराज की तस्वीर भेंट कर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथी ने वीर तेजाजी संस्थान में शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी का फीता काटाकर लोकार्पण किया।
विशाल चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय पूनिया, लोकार्पण समारोह के अध्यक्ष रिछपाल सिंह, प्रधान खंडार नरेंद्र चौधरी, दीपेंद्र चौधरी, जाट समाज विकास समिति, जाट युवा संस्थान, युगराज चौधरी, सुमेर सिंह चौधरी, शंभू दयाल, गजानंद चौधरी, हनुमान चौधरी, रामस्वरूप सरपंच, घनश्याम चौधरी, पूर्व सरपंच श्रीमती रेखा चौधरी एमडीएस विद्यालय, श्रीमती प्रेम देवी पत्नी काशीराम चौधरी, नरेंद्र चौधरी थानेदार, बल्लू, ओम प्रकाश चौधरी, मुरली, हरिमोहन एडवोकेट, मोतीलाल पूर्व सरपंच, महावीर मंडल अध्यक्ष, लोकेश चौधरी कृष्णा गारमेंट्स, राधेश्याम सरपंच, बद्री लाल सरपंच, कैलाश सरपंच, खेमराज चौधरी, सत्यनारायण थानेदार, कमलेश चौधरी तथा राम भजन गुर्जर आदि की ओर से अलग अलग करीब लगभग 7 लाख रुपए के आर्थिक सहयोग की घोषणा वीर तेजाजी संस्थान को की गई। वहीं बजरंग लाल जाट एडवोकेट द्वारा आर .ओ देने की घोषणा की गई।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now