जयपुर 26 मार्च। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में पर्यटन विभाग और राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर कला केंद्र (जेकेके) के शिल्पग्राम में क्राफ्ट एण्ड फूड बाजार का आगाज हुआ। यह बाजार न केवल राजस्थान की समृद्ध हस्तशिल्प और व्यंजनों की झलक प्रस्तुत करता है, बल्कि देशभर के विभिन्न राज्यों की संस्कृति और परंपराओं को भी एक मंच पर लाने का कार्य कर रहा है।
इस अनूठे आयोजन का शुभारंभ मंगलवार शाम पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. पुनीता सिंह, संयुक्त निदेशक दलीप सिंह राठौड़ और राजीविका के प्रोजेक्ट मैनेजर श्याम सुंदर शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण आजीविका को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। आईए, जानिए राजस्थान के रंग थीम पर आधारित इस क्राफ्ट एण्ड फूड बाजार में राजस्थान के विभिन्न अंचलों से आईं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा पारंपरिक हस्तशिल्प, स्थानीय खानपान, और ग्राम्य उत्पादों की स्टॉल सजाई गई हैं। यहां आने वाले दर्शक न केवल राजस्थानी कलाकारी और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं, बल्कि शिल्पकारों से सीधे बातचीत कर उनके उत्पादों की बारीकियों को भी समझ कर उन्हें खरीद भी सकते हैं।
राजस्थान के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब जैसे राज्यों से भी स्वयं सहायता समूह इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। इन समूहों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की विशेष कलाओं और उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे यह बाजार बहु-सांस्कृतिक रंगों से भर गया है।
यह आयोजन 30 मार्च तक चलेगा, और इस दौरान जवाहर कला केंद्र का शिल्पग्राम पूरी तरह से राजस्थानी परंपरा और लोकसंस्कृति के रंग में रंगा रहेगा। बाजार के साथ-साथ लोकनृत्य, पारंपरिक वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति, और लाइव कुकिंग सेशन जैसी गतिविधियां भी आगंतुकों का मन मोहने के लिए आयोजित की जा रही हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।