विशाल घट यात्रा के साथ सिद्ध चक्र विधान का शुभारंभ

Support us By Sharing

परतापुर, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। परम पूज्य मुनि श्री अजीत सागर निरागजी ऐलक विवेक सागर जी महाराज के मंगल प्रवेश के समय घोड़ा बग्गी ऊंट गाड़ी बेड बाजो नवयुग मंडल के युवा जैन धर्म ध्वजाऐ लिए साथ चल रहे थे विशाल घट यात्रा के साथ सिद्ध चक्र विधान का शुभारंभ आज प्राप्त हो आदिनाथ कॉलोनी में मंदिर जी में श्रीजी का अभिषेक शांति धारा के पश्चात पंडाल शुद्धी हेतु 101 कलशो से जल भरकर विशाल शोभा मुनिश्री के संघ सहित साथ सिद्ध चक्र विधान मंडल पंडाल पहुंचे जहां पर मुनि श्री की अगवानी की गई एवं पाद प्रशालन पुष्पेंद्र जयंतीलाल विरोधय ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष मोहनलाल जैन मुकेश गांधी रमलाल लाल गांधी आदि किया जहां पर प्रतिष्ठा आचार्य सुयश प्रदीप भैया अशोक नगर मध्य प्रदेश विधानाचार्य रमेश चंद्र गांधी शैलेंद्र भैया, वीना दीदी के दिशा निर्देशन में सिद्ध चक्र महामंडल विधान का ध्वजा रोहण किया गया ध्वजा रोहण के पश्चात 101 कलशो से पंडाल शुद्धी की गई मंत्रो उच्चारण के साथ श्री जी को समवशरण में विराजमान किए गए तत्पश्चात मंत्र उच्चारण के साथ इंद्र प्रतिष्ठा की क्रियाएं की गई मुख्य पात्र सो धर्म इंद्र कुबेर इंद्र ईशान इंद्र यज्ञ नायक थे इस अवसर पर महिलाएं शुद्ध केसरिया वत्रोमें एवं पुरुष सफेद माला एवं मुकुट धारण किये। इस अवसर पर हुमड समाज अध्यक्ष दिनेश खोडनिया आगमन हुआ उनका हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया, मुनि श्री के मंगल प्रवचन के बाद,देव शास्त्र गुरु की पूजन के बाद सिद्ध चक्र विधान के आठ अर्ग गीतकार राजेश जैन के मधुर स्वर लहरों के साथ चढ़ाए गए इस अवसर पर विधान करता श्रेष्ठी सुव़ोत पुष्पेंद्र जयंतीलाल ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया शाम को महा आरती के बाद आदरणीय भैयाजी का मंगल प्रवचन के बाद दिल्ली से पधारे कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुति दि गई। उक्त जानकारी विधान आचार्य रमेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।


Support us By Sharing