अग्रवाल महिला सेवा समिति गंगापुर सिटी द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में ग्रीष्मकालीन अभिरूचि शिविर का उद्घाटन
दिनांक 8 जून को मुख्य अतिथि महेश गुप्ता पट्टी वाले व विशिष्ट अतिथि श्रीमती विमला देवी रि उपप्रधानाचार्य एवं सम्मानीय अतिथि जिला महामंत्री गोविंद बरनाला,अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष घनश्याम बजाज, अग्रवाल भवन ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश रायपुर, अग्रवाल कर्मचारी विकास समिति अध्यक्ष राधामोहन गोयल, अग्रवाल युवा संगठन अध्यक्ष दीपक पटोली, प्रेमचंद तलावड़ा, कार्यक्रम अध्यक्ष अग्रवाल महिला सेवा समिति अध्यक्ष संजना मित्तल द्वारा अग्रसेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर संयोजक मंजू मंगलम ने बताया कि यह शिविर सर्व समाज की महिलाओं व युवतियों के लिए लगाया गया है शिविर में डान्स क्लास, सिलाई ,मेहँदी ,केक मैकिंग , ढोलक, हैंडीक्राफ्ट आदि का एक्सपर्ट टीम के द्वारा प्रशिक्षण दिया जावेगा । शिविर में लगभग 94 रजिस्ट्रेशन किये गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व मंचासीन अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के अभिरुचि शिविरों के माध्यम से महिलाओं व युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलती है। अनेकों विषयों में प्रशिक्षण एक साथ कुशल प्रशिक्षकों द्वारा आप सभी को सीखने को मिलेगा जो आगे आपके जीवन में बहुत काम आयेगा।ये शिविर आवश्यक होने पर आपको रोजगार का साधन भी बन सकेगा।
कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष रेखा गर्ग, महामंत्री हेमलता अग्रवाल , अनीता पंसारी,सरोज गर्ग, तहसील अध्यक्ष रीना मित्तल, लक्ष्मी गुप्ता, मंजू सिंघल, पिंकी गुप्ता, सुमन गुप्ता, गायत्री गर्ग, पूर्णिमा सिंघल मीना गोयल, सुमन गुप्ता , रत्ती सिंघल, अंजू मालधनी, उर्मिला मित्तल, सरिता बजाज, शिप्रा गोयल, अलका गुप्ता ,शारदा आर्य, हंसा जिंदल सुमन गुप्ता, पुष्पा आर्य, पुष्पा गर्ग, गीता देवी सहित अग्रवाल महिला सेवा समिति एवं अग्रवाल समाज की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। मंच संचालन साक्षी गुप्ता ने किया।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.