भीलवाडा।श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित श्री महेश पब्लिक स्कूल प्राइमरी विंग में दो पारीयो में ग्रीष्मावकालीन अभिरुचि शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम पारी में दिनांक 11 मई से 21 मई तक तथा द्वितीय पारी में 16 मई से 25 मई तक चलेगी। विद्यालय के प्रभारी व निर्देशक दिनेश शारदा ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि राधेश्याम सोमानी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दक्षिणी राजस्थान, विशिष्ट अतिथि अनिल बांगड़ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन, श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश नराणीवाल, सचिव राजेंद्र कुमार कचौलिया, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया, सत्यनारायण मूंदड़ा, सहसचिव प्रह्लाद राय हींगड़, कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती, संचालक सदस्य ओमप्रकाश मालू, केदारमल जागेटिया, दिलीप तोषनीवाल, सुरेश चंद्र काबरा, चंद्र प्रकाश काल्या के द्वारा किया गया। शिविर में सभी आयु वर्ग के लोग बहुत ही उत्साह के साथ अपना नामांकन करवा रहे हैं। शिविर के प्रथम दिवस ही 850 प्रतिभागियों का नामांकन किया गया। शिविर में जुंबा, एरोबिक्स, डांस, रंगोली, फायरलेस कुकिंग, मेहंदी, सिलाई-कढ़ाई, हेयरस्टाइल व साड़ी ड्रेपिंग, कंप्यूटर, स्पोकन इंगलिश, हिंदी व इंग्लिश हैंडराइटिंग इंप्रूवमेंट क्रिएटिव राइटिंग, स्केटिंग, शतरंज, जिमनास्टिक, बैडमिंटन, शूटिंग, टेबल टेनिस, क्रिकेट, बास्केटबॉल, जूडो कराटे आदि विधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रकाश नराणीवाल ने कहा कि आज की डिजिटल दुनिया में समर कैंप का बड़ा फायदा यह भी है कि बच्चे स्मार्ट गैजेट्स से दूर रहते हैं और वे अपनी रुचियों के हिसाब से एक्टिविटीज में भाग लेते हैं। सचिव राजेंद्र कचोलिया में बताया कि समर कैंप के द्वारा बच्चे आत्मनिर्भर बनते हैं शैक्षणिक, एथलेटिक्स, सोशल और क्रिएटिव एक्टिविटीज उनके व्यक्तित्व को निखारती है। कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती ने कहा कि इंडोर व आउटडोर एक्टिविटीज बच्चों की सेहत पर सकारात्मक असर डालती है, समर कैंप बच्चों को सक्रिय लाइफस्टाइल का पाठ पढ़ाते हैं। प्रभारी व निर्देशक दिनेश शारदा ने बताया कि समर कैंप में चल रहे खेल प्रशिक्षण के द्वारा बच्चों को सामाजिक परिवेश, सामूहिक कार्य व टीम की जीत के लिए कार्य करने का गुण विकसित किया जा रहा है, साथ ही बच्चों में एक नई ताजगी व वातावरण के संपर्क से स्वस्थ रहने का मंत्र भी दिया जा रहा है। विद्यालय प्रधानाचार्या निधि झा भार्गव ने कहा कि समर कैंप में सभी आयु वर्ग के लोग रुचि के अनुसार अलग-अलग तरह के क्रियाकलापों को सीख रहे हैं, इस कैंप के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। शिविर में भाग लेने वाले संभागियों को प्रशिक्षण के अंत में प्रमाण पत्र दिया जाएगा।