स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ


कुशलगढ|मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता उत्तम स्वास्थ्य का आधार है। स्वच्छता कोई कार्य नहीं है अपितु एक अच्छी आदत है जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिए अपनाना चाहिए। सभी के लिए शारीरिक कुशलता और स्वस्थ वातावरण के लिए स्वच्छता जरूरी है। कार्यक्रम अधिकारी प्रविन्द्र कुमार ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया व प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ वातावरण बनाये रखने का संकल्प लिया। एन एस एस द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने माई भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण की। कार्यक्रम में सहायक आचार्य माखनसिंह मीना , रामचन्द्र कटारा , डाॅ शाहिना परवीन , गिरिश कुमार सहित राष्ट्रवादी सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। ये जानकारी प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने दी।


यह भी पढ़ें :  आत्मनिर्भर बनने के लिए कला कौशल शिविर की महती आवश्यकता - जिला शिक्षा अधिकारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now