एसजीएसटी ऑफिस में टैक्स बार एसोसिएशन रूम का उद्घाटन


एसजीएसटी ऑफिस में टैक्स बार एसोसिएशन रूम का उद्घाटन

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राज्य माल एवं सेवा कर (स्टेट जीएसटी) कार्यालय में टैक्स बार एसोसिएशन रूम का उद्घाटन एडिशनल कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने फीता खोलकर किया। टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए केसी तातेड़ ने बताया कि विभाग ने एसोसिएशन के लिए एक रूम आवंटित किया था। इसे टैक्स बार एसोसिएशन ने फर्निश्ड करवाया। यह रूम टैक्स बार एसोसिएशन की विभिन्न मीटिंग्स के लिए उपयोग में लिया जा सकेगा। टीबीए के सदस्य एवं विभाग के अधिकारी जीएसटी पर चर्चा कर सकेंगे। टैक्स बार के सचिव सीए राकेश सोमानी ने बताया कि सीटीओ कानाराम, धर्मेन्द चौधरी, दिलीप मीणा, सुनील काबरा, शैलु छाजेड़, विजयलक्ष्मी मीणा एवं अन्य उपस्थित अधिकारियों का टैक्स बार के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। उद्घाटन के बाद सभी सदस्यों एवं अधिकारियों द्वारा आए अन्तरिम बजट पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन टैक्स बार के सचिव राकेश सोमानी ने किया। कोषाध्यक्ष सीए विनोद जैन ने बताया कि कार्यक्रम में सीए सुनील सुराणा, निर्मल खजांची, अतुल सोमानी, बीबी गुप्ता, के.सी. बाहेती, अमित सेठ, अरूण काबरा, सुनील सोमानी, संदीप सिंघवी, एडवोकेट हीरा चन्द जैन, हरीश शर्मा, मुकेश पीपाड़ा, विनित बाबेल, सीए ब्रांच चेयरमैन दिनेश आगाल, संदीप जैन, सुमित बम्ब, मासूम रंगरेज, महावीर खाब्या सहित 150 सदस्य एवं अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में सीए विनोद जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now