कुशलगढ| योगेश्वर महाविद्यालय अमलीपाड़ा सज्जनगढ़ मे संस्था प्रधानों की 2 दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सत्रारम्भ वाक्पीठ का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि पंचायत समिति सज्जनगढ़ के प्रधान रामचंद्र डिंडोर, अध्यक्ष मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयदीप पुरोहित तथा विशिष्ट अतिथि उप प्रधान मांगीलाल नायक, योगेश्वर महाविद्यालय के संस्थापक व प्रबंधक डॉ दाँतला, एडिपीसी समसा सुशील कुमार जैन, एपिसी समसा धर्मेन्द्र चारण, डॉ सरिता बारिया, केशव बामनिया, रूपजी बारिया, प्रकाश पंड्या आदि रहे।अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर वाक् पीठ का शुभारंभ किया गया। वाक् पीठ कार्यकारिणी द्वारा अतिथियों का साफा और माल्यार्पण से स्वागत सत्कार किया गया। वाक्पीठ मंच के अध्यक्ष कोदर सिंह सोलंकी ने अतिथियों का शब्द सुमनो से स्वागत करते हुए 2दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की।अतिथि वार्ताकार के रूप मे आमंत्रित गोविन्द गुरु महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ राजेश जोशी ने वर्तमान परिवेश मे शिक्षा के साथ संस्कार की उपादेयता और आवश्यकता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने भी महाकाव्य के प्रेरक प्रसंगो के माध्यम से संस्कार आधारित शिक्षण पर बल देते हुए संस्था प्रधानों को संस्कारवान पीढ़ी के निर्माण का आवहान किया। एडिपीसी सुशील जैन ने समसा की विभिन्न गतिविधियों और अनुदान राशि के बारे मे जानकारी प्रदान की। वार्ताकार के रूप मे प्रदीप उपाध्याय ने शाला दर्पण मॉनिटरिंग, गौतम लाल कटारा ने डिजिटल प्रवेशॉत्सव के बारे मे लाभकारी वार्ताए प्रस्तुत की।अंत मे आभार प्रदर्शन मंच के सचिव जसवंत मेरावत ने जबकी कार्यक्रम का संचालन भरत पंचाल ने किया।