पहले जर्नलिज्म मिशन था, लेकिन अब यह प्रोफेशन हो गया है
शाहपुरा, मूलचन्द पेसवानी। आसीन्द उपखंड मुख्यालय पर नवगठित प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं नगर पालिका द्वारा प्रदत्त प्रेस क्लब भवन का उद्घाटन समारोह रविवार को भव्य समारोह में आयोजित किया गया। कार्यालय के निर्माण प्रेम नगर में किया गया। शपथ ग्रहण समारोह पालिका परिसर में हुआ।
प्रातः कालीन सत्र में प्रेस क्लब भवन का औपचारिक उद्घाटन अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल सवाई भोज के महंत सुरेश दास महाराज, मालासेरी डूंगरी के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल, आसींद विधायक जबर सिंह सांखला, प्रेस क्लब भीलवाड़ा अध्यक्ष सुखपाल जाट, आसींद नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, तहसीलदार भंवरलाल सेन, जिला सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरपत सिंह चुंडावत ने विधि विधान से किया तथा नये अध्यक्ष निसार अहमद शेख को समारोह पूर्वक पदभार ग्रहण कराया। यहां पर प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को भगवान श्री राम का चित्र एवं दुपट्टा ओढ़ा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों व वक्ताओं ने पत्रकारिता क्षमता का विकास करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार पत्रकारिता पर परस्पर संवाद के लिए प्रेस क्लब भवन होना अनिवार्य है।
इसके बाद नगर पालिका परिसर में हुए शपथ ग्रहण समारोह में बतौर अतिथि के आसींद विधायक जबर सिंह सांखला, प्रेस क्लब भीलवाड़ा अध्यक्ष सुखपाल जाट, महासचिव राजेश मेठानी, बदनोर प्रधान ऐश्वर्या रावत, आसींद नगर पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, प्रेस क्लब शाहपुरा के अध्यक्ष चान्दमल मूंदड़ा, महासचिव मूलचन्द पेसवानी, मांडलगढ प्रेस क्लब अध्यक्ष केसरीमल मेवाड़ा मोजूद रहे।
इस मौके पर विधायक सांखला ने आसींद में प्रेस क्लब के लिए भवन हेतु भूखंड आवंटन कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुविधाओं के लिए सभी संभव प्रयास करेगें। पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू ने कहा कि अभी उपलब्ध संसाधन से पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब भवन तैयार कराया है। भविष्य में भूमि आवंटन कराके नया भवन तैयार करायेगें। इसके अलावा पालिका से पत्रकारों को भी भूखंड देने की योजना है। आगामी बैठक में तय किया जायेगा।
शाहपुरा प्रेस क्लब महासचिव मूलचन्द पेसवानी ने कहा कि आसींद के पत्रकारों ने शाहपुरा प्रेस क्लब से प्रेरित होकर प्रेस क्लब भवन का शुभारंभ किया है। अब यहां पत्रकारों के हितों के लिए काम होगा। पेसवानी ने कहा कि पहले जर्नलिज्म एक मिशन था, लेकिन अब यह प्रोफेशन हो गया है। ऐसे में गर्व से कह सकते हैं कि जर्नलिज्म प्रोफेशन के तौर पर विकसित हुआ है। पत्रकार समाज का ही अंग होता है। हर संस्था में कुछ न कुछ कमियां होती हैं, लेकिन कोई कमी ऐसी नहीं है, जिसमें सुधार न किया जा सके। इसलिए पत्रकारों को मानवता का परिचय देना चाहिए ताकि उन कमियों को दूसरा शख्स दूर कर सके। जरूरी खबरे ही लिखें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि उससे समाज को कोई नुकसान न हो।
प्रेस क्लब भीलवाड़ा अध्यक्ष सुखपाल जाट ने ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को भूखंड देने की मांग करते हुए विधायक सांखला व पालिका अध्यक्ष साहू से आगे आने का आव्हान किया। सुखपाल ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है। समय के साथ पत्रकारिता में काफी परिवर्तन आए हैं। आम जनमानस का पत्रकारिता पर काफी विश्वास है जिसे पत्रकारों को भी जिम्मेदारी के साथ पूरा करना चाहिए।
इस अवसर पर स्थानीय प्रेस क्लब अध्यक्ष निसार अहमद शेख, सचिव सुरेश चंद्र मेघवंशी, संरक्षक दिनेश साहु, सपंत शर्मा, कोषाध्यक्ष सांवरलाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष परमवीर सिंह कटार, टीकमचंद सोनी, कृष्णगोपाल शर्मा, प्रकाश मेघवंशी, प्रकाश खटीक, रामसुख मेघवंशी, सुनील भाटी, मुकेश जाट, जगदीश गर्ग, शिवलाल शर्मा के अलावा भंवरलाल चैरड़िया, अनिल सिंह तंवर, फौजमल गुर्जर, परशराम सोनी, गोपाल सिंह चुंडावत, अधिवक्ता तेजवीर सिंह चुंडावत सहित जनप्रतिनिधी एवं जिले भर से प्रेस क्लब के पदाधिकारीगण मौजूद रहे । मंच संचालन संपत शर्मा एवं कवित्री वीणा सागर शर्मा ने किया।