नवसृजित अति. सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 2 का शुभारम्भ
सवाई माधोपुर 7 अगस्त। हाल ही में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा जिला मुख्यालय पर न्यायालय अति. सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सं. 2 का सृजन किया गया, जिसका शुभारम्भ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भवन में 7 अगस्त को प्रातः 10ः15 बजे विधिवत् पूजन करने के पश्चात् फीता काटकर अतुल कुमार सक्सेना, जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा किया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा नव पदस्थापित पीठासीन अधिकारी अरविन्द कुमार का माल्यार्पण कर न्यायालय कार्य की शुरूवात करवाई।
इस अवसर पर एस.के. पाराशर, न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय दीपक पाण्डे, न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय, पंकज नरूका, न्यायाधीश एमएसीटी, महेन्द्र कुमार ढाबी, अपर जिला न्यायाधीश, श्रीमती पल्लवी शर्मा, विशिष्ट न्यायाधीश, श्रीमती श्वेता गुप्ता, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती भावना भार्गव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती कृष्णा राकेश कांवत, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती अंजना अग्रवाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट, हिमांशु गर्ग, अति. न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ अभिभाषक संघ, सवाई माधोपुर के अध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव, सचिव विष्णु कुमार गुर्जर एवं सभी न्यायिक कर्मचारीगण, पक्षकारान आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यालय पर न्यायिक मजिस्ट्रेट स्तर के पूर्व में 4 न्यायालय कार्यरत है। नवीन न्यायालय के सृजन से न्यायिक कार्य में तीव्रता आएगी और पक्षकारान को शीघ्र न्यायालय सुलभ हो सकेगा।