विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय,बागीदौरा द्वारा बालावाडा में आयोज्य त्रि दिवसीय संस्कार शिविर का उद्घाटन

Support us By Sharing

बागीदौरा| विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय,बागीदौरा द्वारा बालावाडा में आयोज्य त्रि दिवसीय संस्कार शिविर के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महंत रामलाल जी महाराज अंबालाल वैष्णव के मुख्य आतिथ्य विशिष्ट अतिथि नाथूलाल कटारा गणेशलाल कटारा (सरपंच बालावाड़ा) वालेंग भाई गौतम भाई अमरेंग भाई भरत कटारा व मुख्य वक्ता के रूप में मानेंग पटेल ( प्रांत सचिव विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत ) का पाथेय प्राप्त हुआ। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम में भैया देवम लोहार ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता भी सुनाई।अतिथियों का परिचय प्रधानाध्यापिका पूनम सोलंकी स्वागत नाथजी पटेल वासुदेव डिंडोर रोहित पटेल गोविंद पटेल ने करवाया। कार्यक्रम में सरपंच गणेश लाल ने बताया कि इस विद्यालय में जो संस्कार प्राप्त होते हैं वह कहीं पर नहीं मिल सकते साथ ही उन्होंने बालक संस्कारवान बनकर अपने देश, गांव माता-पिता वह गुरुजनों का नाम रोशन करें की बात भी कहीं। कार्यक्रम में अंबालाल वैष्णव ने इस संस्कार शिविर हेतु गांव बालावाड़ा को चुनने के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। साथ ही कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मानेंग पटेल ने विद्या भारती का परिचय देते हुए बताया कि विद्या भारती ने 1952 में गोरखपुर में जिस लक्ष्य को लेकर विद्यालय की स्थापना की थी वह लक्ष्य आज पूर्ण होते दिख रहा है भारत का सम्मान आज विश्व में बढ़ा है ।आज पूर्व की शिक्षा व्यवस्था के कारण व्यक्ति संवेदना शून्य हो रहा है अतः भैया/बहिनो के अंदर संवेदना जागृत हो इस हेतु विद्या भारती अपने इस प्रकार के विद्यालयो का संचालन कर रहा है। विद्या भारती अपने विद्यालयो में बालको के सर्वांगीण विकास हेतु आधारभूत विषय की शिक्षा भी दे रही है। उन्होंने भैया बहिनों को प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सलाह दी। साथ ही बड़ों का सम्मान करने, माता-पिता की सेवा करने की बात भी कहीं। कार्यक्रम में आभार विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हिरजी भाई पटेल ने जताया। इस कार्यक्रम में नीरज दोसी (अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व सह सचिव विद्यालय प्रबंध समिति) केशव पाटीदार कोषाध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति शोभा प्रणामी प्रबंध समिति सदस्या अश्विन प्रणामी (प्रबंध समिति उपाध्यक्ष) गोपाल पाटीदार प्रबंध समिति सदस्य उपस्थित रहे।

उद्घाटन सत्र के बाद ग्रामीणों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।जिसमें प्रांत सचिव मानेंग़ पटेल ने विद्यालय के पूर्व छात्रों वो अभिभावकों से बातचित के दौरान उनके विद्यालय के लिए अनुभव व सुझाव साझा किए। तथा हमारा अधिष्ठान बालक के सर्वांगीण विकास के लिए किस प्रकार प्रकल्प व कार्यक्रम आयोजित करता है इसकी चर्चा की। तत्पश्चात खेलकूद प्रतियोगिताएं व अंताक्षरी का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी भरत रख ने दी।


Support us By Sharing