संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रारंभ वाकपीठ संगोष्ठी का शुभारंभ

Support us By Sharing

संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रारंभ वाकपीठ संगोष्ठी का शुभारंभ

सवाई माधोपुर 22 अगस्त। ब्लॉक सवाई माधोपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक, उच्च प्राथमिक प्राथमिक, महात्मा गांधी, संस्कृत व मॉडल विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रारंभ वाकपीठ संगोष्ठी का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर 72 सीढी में मंगलवार को हुआ।
वाकपीठ संगोष्ठी के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद प्रसाद बंसल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीबीईओ सवाई माधोपुर अशोक शर्मा, एसीबीईओ रामप्रसाद शर्मा, नीरज कुमार भास्कर, नीरू गोयल, श्योजीलाल मीना, संगोष्ठी के अध्यक्ष ठंडीराम मीना एवं सचिव राजेश कुमार शर्मा ने भाग लिया।
संगोष्ठी संयोजक एवं 72 सीढी प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद साहू ने बताया कि संगोष्ठी में संस्था प्रधानों द्वारा किए जा रहे नवाचारों एवं विद्यालय विकास, शिक्षण गुणवत्ता सुधार तथा शैक्षिक उन्नयन के लिए मंथन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीडीईओ ने संस्था प्रधानों को विद्यालय विकास की धुरी बताते हुए कहा कि संस्था प्रधान अपने विद्यालय के उन्नयन तथा भौतिक विकास के लिए समर्पित होकर प्रयास करें। कई विद्यालय संस्था प्रधानों के सहयोग से श्रेष्ठ बने है। सभी अपनी पूर्ण सहभागिता से विद्यालय उन्नयन में सहयोग प्रदान करे। इस अवसर पर सीबीईओ अशोक कुमार शर्मा ने सत्रारंभ वाकपीठ में कहा कि संस्था प्रधानों को विभिन्न दायित्वों के साथ ही सभी को साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी होती है। संस्था प्रधान विद्यालयों में बालक को केन्द्र में रखकर बालक के सर्वागीण विकास के लिए प्रयास करें। इस मौके पर संयोजक राजेन्द्र प्रसाद साहू ने स्वागत उद्बोधन करते हुए संस्था प्रधानों द्वारा निभाई जा रही जिम्मेदारियों के संबंध में प्रकाश डाला। संगोष्ठी सचिव राजेश कुमार शर्मा, अध्यक्ष ठंडीराम मीना ने संस्था प्रधानों द्वारा किए जा सकने वाले नवाचार एवं विभिन्न गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नवाचारों एवं नई गतिविधियों के माध्यम से बालकों के सर्वागीण विकास को गति दी जा सकती है। उन्होंने शिक्षा विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं को क्रियांवित करने तथा सभी लक्ष्यों को प्राप्त करते श्रेष्ठ परिणाम देने की बात कही। संगोष्ठी में उच्च माध्यमिक, उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों द्वारा सवाल जवाब कर कई जानकारियां प्राप्त की गई। संगोष्ठी का समापन बुधवार को होगा।
नोट:- समाचार के लिए फोटो भेजा है। 2


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *