नौगामा| जीव दया परिवार एवं महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के संयुक्त तत्वावधान में आज 1008 भगवान आदिनाथ जैन मंदिर परिसर के बाहर जैन पाठशाला के छात्र एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में सकोरै वितरण किए गए एवं पूरे नगर में चिन्हित स्थानों पर पानी की शीतल प्याऊ एवं पशु पक्षियों के लिए पानी की टंकियां लगाने का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल शाखा नौगामा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गांधीने उपस्थित सभी ग्रामीणौ एवं जैन पाठशाला के छात्रों को यह शपथ दिलाई गई की यह सकोरै अपने घरों के बाहर उन स्थानों पर बाधेंगे जहां पर चिड़िया आसानी से पानी पी सके एवं प्रतिदिन प्रातः उठने के बाद एक लोटा पानी जरुर डालेंगे एवं पक्षियों की दाने-पानी की व्यवस्था करेंगे। एवं उन्होंने बताया कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा प्रत्येक गांववो में जाकर सकोरे वितरण किया जा रहे हैं एवं लगभग इस वर्ष 10 हजार बांटने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवसर पर जीव दया परिवार के अध्यक्ष श्री आशीष पंचोरी ने बताया कि जीवदया प्रेमी सदस्यो के सहयोग से अन्य स्थानों पर भी सकोरे वितरण किए जाएंगे एवं जीव दया परिवार का उददेश प्रत्येक दिन जीव दया के कार्य करना है। इस अवसर पर शुरेश जी गाँधी के द्वारा समस्त जीव दया प्रेमी प्रेमी बंधुओ से प्रतिदिन दिन पानी की टंकियां में एवं मटको जल भरने का सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया जीससे आसमान मे उडने वाले इन प्यासे पक्षीयो आसानी से जल उपलब्ध हो सके।इस अवसर पर अश्विन नानावटी ने जीव दया का कार्य करने की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रत्येक मानव मात्र का कार्य है कि हम सभी इन जीव जंतुओं का दया भाव रखते हुए सहयोग करें इस अवसर पर जैन पाठशाला के सभी छात्रों ने नगर में घर-घर जाकर सकोर बाटे, इस अवसर पर समाजसेवी विपुल पंचोरी,हसमुख गाँधी, दर्शन पंचोरी निरज दौसी,जयेश पंचोरी, विणा देवी,नियम पंचोरी, जेनम पंचोरी सारिका नानावटी रमीला देवी, उर्मीला दौसी अपना सहयोग प्रदान किया