Advertisement

त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज संभाग स्तरीय वॉलीबॉल टेबल टेनिस प्रतियोगिता एवं युवा सम्मेलन का शुभारंभ

त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज संभाग स्तरीय वॉलीबॉल टेबल टेनिस प्रतियोगिता एवं युवा सम्मेलन का शुभारंभ

कुशलगढ़| श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज संभाग स्तरीय वॉलीबॉल टेबल टेनिस प्रतियोगिता एवं युवा सम्मेलन का शुभारंभ त्रिमेस सर्वोदय समिति भीलूडा के तत्वावधान में त्रिमेस संभागीय अध्यक्ष तुलसीराम जोशी की अध्यक्षता, लक्ष्मीनारायण पंड्या के मुख्यातिथि,एवं भूपेंद्र पंड्या , विनोद पांडे , प्रियकांत पंड्या, दीनबंधु पंड्या,(उद्योगपति), सुनील जोशी उज्जैन,तोषित त्रिवेदी,विनोद त्रिवेदी, डॉ शैलेंद्र पंड्या,पवन अमरावत,चिराग पंड्या,आदि विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में किया गया, कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वल किया गया। नरेंद्र पंड्या , राजेश भट्ट ने स्वागत उद्बोधन किया। पश्चात पेरेंट्स प्राइड स्कूल भीलूडा के निदेशक दीपक पंड्या ने उपस्थित समस्त अतिथियों को पगड़ी एवं प्रतीक चिह्न भेंट किया,मुख्य वक्ता डॉ शैलेंद्र पंड्या,विनोद त्रिवेदी ने युवा सम्मेलन की रूपरेखा प्रस्तुत कर युवाओं निर्देशन प्रदान किया। वागड़ चौखला अध्यक्ष भूपेन्द्र पंड्या ने समाज को संस्कार वान बने, जिसमें युवा एवं नारी का अहम भूमिका रहने की बात कही। कुशलगढ़ त्रिमेस अध्यक्ष प्रवीणचंद्र पंड्या पूर्व बीडीओ इच्छाशंकर जोशी, पत्रकार अरुण जोशी,हर्षवर्धन पंड्या,नरेश त्रिवेदी बड़ोदिया से विनोद पानेरी सहित कई समाज जानोंने भाग लिया।इनके अलावा सुरेश फलोंजिया, एवं समस्त चोखला अध्यक्ष ने समाज को संबोधित किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन ध्वज फहरा कर किया गया। संचालन हिमांशु शर्मा,युगांक भट्ट,हेमंत भट्ट ने किया। आभार पुनीत शर्मा ने प्रकट किया।