राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ


बौंली, बामनवास। नगर पालिका मुख्यालय पर जगतशिरोमणि सेवा संस्थान परिसर में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम व्याख्यान माला के तहत मुख्यवक्ता के रूप में डॉ. धर्म सिंह गुर्जर, गीता जेलिया, सुगन भाई कोली, भवानी शंकर वर्मा ने उद्बोधन दिया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा, मुख्य वक्ता श्री नरेंद्र मोहन शर्मा जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विशिष्ट अतिथि राम अवतार मीणा, भामाशाह रतनलाल पौषवाल, कमलेश जोशी सभापति ने मां सरस्वती, मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष प्यार सिंह गुर्जर ने बताया कि जिला शैक्षिक सम्मेलन में प्रांत से आए मुख्य वक्ताओ ने शैक्षिक समस्याओं पर गहन चिंतन विचार विमर्श करके समस्याओं का प्रतिवेदन तैयार कर सरकार को भिजवाया गया। इस दौरान मंच संचालन भगवान सिंह गुर्जर, मानसिंह शेखावत ने किया। सम्मेलन में जिले के सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाए उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now