अन्तरराष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय के संत डॉ. श्री रामस्वरूपजी शास्त्री ने किया लोकार्पण
भीलवाड़ा, 2 सितम्बर। पीड़ित मानवता की सेवा में समर्पित रामस्नेही चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र भीलवाड़ा में शनिवार को रोगियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लक्ष्य से दो अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर का लोकार्पण किया गया। चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी सतीश भदादा ने बताया कि इन ऑपरेशन थिएटर का लोकार्पण अन्तरराष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय के संत एवं श्री रामनिवास धाम के ट्रस्टी डॉ. श्री रामस्वरूपजी शास्त्री ने किया। वर्तमान में भीलवाड़ा के माणिक्यनगर स्थित रामद्वारा में चातुर्मासरत डॉ. श्री रामस्वरूप शास्त्रीजी ने पूज्य स्वामीजी श्री रामचरणजी महाराज के स्वरूप पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलन कर दोनों ऑपरेशन थिएटर का शुभारंभ किया। उन्होंने चिकित्सालय में सेवारत डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ एवं सभी चिकित्सालय कर्मियों की सेवाओं की सराहना करते हुए पीड़ित मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। इस धर्म की पालना करने में श्री रामस्नेही चिकित्सालय अग्रणी एवं प्रेरणादायी कार्य कर रहा है। श्री शास्त्रीजी ने चिकित्सकों व प्रबंध समिति के सदस्यों से चिकित्सालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली एवं पीड़ित मानवता की सेवा में किस तरह अधिक बेहतर कार्य किया जा सकता इस बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया। समारोह में चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर्स, चिकित्सालय प्रबंध समिति के सदस्य, स्टॉफ एवं भीलवाड़ा रामद्वारा समिति के सदस्य मौजूद थे। रामस्नेही चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ितों को उपचार एवं परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। रामस्नेही चिकित्सालय में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी पात्रताधारी रोगियों को उपचार के दौरान प्रदान किया जा रहा है।