आयकर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने निकाली वाकाथन रैली


आयकर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने निकाली वाकाथन रैली

प्रयागराज।केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशन में आयकर विभाग इलाहाबाद द्वारा 30 अक्‍टूबर से 05 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। सप्ताह के अन्त में रविवार को आयकर विभाग द्वारा वाकाथन रैली का आयोजन किया गया। सतर्कता सप्ताह के दौरान आयकर विभाग में निबन्‍ध प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयो‍जन किया गया था । कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य आयकर आयुक्त डा०शिखा दरबारी द्वारा सतर्कता सप्ताह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तदुपरान्‍त वाकाथन रैली को हरी झण्‍डी दिखाकर रवाना किया गया । वाकाथन रैली का नेतृत्व भी स्वयं मुख्य आयकर आयुक्त द्वारा किया गया।वाकाथन रैली आयकर भवन से प्रारम्भ होकर कम्‍पनी बाग तथा वहां से वापस आकर आयकर भवन में समाप्त हुई।वाकाथन के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राह में मिलने वाले आम जनमानस को भ्रष्टाचार के विरूद्ध सतर्क एवं जागरूक रहने सम्बन्धित पर्चियों का वितरण भी किया गया । वाकाथन रैली में मुख्य आयकर आयुक्त के साथ-साथ अपर आयकर आयुक्त शिव कुमार राय, अपर आयकर आयुक्त ए०के०सिंह, सहायक आयकर आयुक्त सौरभ गुहा, आयकर अधिकारी रवि कुमार मेहता ,रोमा सोंधी, एन०के०वर्मा, हरि कृष्‍ण तिवारी, आयकर कर्मचारी महासंघ के जोनल सचिव योगेश्‍वर राय, श्रीयांक आनन्‍द , नागेन्‍द्र सिंह यादव,रविन्‍द्र कुमार गौड, रोहित सिंह, ज्ञानेन्‍द्र श्रीवास्‍तव , संगीता कुमारी, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार सहित आयकर विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now