प्रकाशकों के घर दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे में करोड़ों बरामद मचा हड़कंप


प्रकाशकों के घर दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे में करोड़ों बरामद मचा हड़कंप

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। देर रात तक चली आयकर छापा की कार्यवाही से दो प्रकाशन समूहों के ठिकानों से 5 करोड रुपए से अधिक नगद बरामद किया गया। समसामयिक घटना चक्र के मालिक के चर्चलेन स्थित कार्यालय और आवास से 2 करोड रुपए बरामद किए गए हैं। जबकि शिव पब्लिशिंग हाउस के मालिक और उनके भाई के तेलियरगंज ,कटरा ,जॉनसेन गंज स्थित घर प्रिंटिंग प्रेस के अलावा शोरूम से भी 3 करोड रुपए बरामद किए गए हैं।पांच-पांच सौ नोटों के मिली गड्डियों को मशीनों से गिनती कराई गई। आयकर अफसरों की 20 से अधिक टीमें दिन भर कारोबारियों के घरों दफ्तरों और गोदामों का चप्पा चप्पा खंगालती रही। बरामद करोड़ों रुपए का हिसाब कारोबारी नहीं दे सके। आयकर विभाग के एक बड़े अधिकारी ने अब तक की इस कार्रवाई में 5 करोड रुपए बरामद किए जाने की पुष्टि की है। आयकर अफसर के मुताबिक बरामद रूपयों को बैंक में जमा करा दिया गया है। साथ ही उनके घरों से मिले भूमि और भवनों के दस्तावेजों के अलावा निवेश संबंधी कागजों की सघन जांच की जा रही है। राजीव प्रकाशन समूह के कारोबारी के ज्वेलरी शोरूम पेपर मिल गोदाम और दफ्तरों के अलावा घरों के बाहर देर रात तक पुलिस का पहरा लगा रहा और सर्च कार्यवाही जारी रही। इनके लेनदेन के रिकॉर्ड के अलावा लैपटॉप कंप्यूटर में दर्ज आंकड़ों का मिलान किया जाता रहा।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now