ग्रामीण विकास योजनाओं में तेजी लाएं, श्रमिकों का नियोजन बढ़ाएं: जिला कलक्टर


ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

सवाई माधोपुर, 14 मई। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने समस्त विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्रों में मनरेगा के माध्यम से अधिक से अधिक श्रमिकों का नियोजन करने, पंचायतवार पौधाशाला तैयार करवाने, श्रमिकों के लेबर कार्ड समय पर बनवाने, कृषि एवं एनआरएम कार्यो में प्रगति लाने के साथ-साथ प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। वहीं स्वामित्व योजना के अन्तर्गत मैपिंग में सहयोग नहीं करने वाले पटवारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
उन्होंने मानसून से पूर्व वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों के आपसी समन्वय स्थापित कर लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही उन्होंने जियोटैगिंग कार्यों में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के वार्षिक भौतिक सत्यापन से शेष रहे लाभार्थियों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करवाने के निर्देश सभी एसडीएम एवं विकास अधिकारियों को दिए।
उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत समस्त ग्राम पंचायतों को स्वच्छ बनाने के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग करने, बर्तन बैंक स्थापित करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश सभी विकास अधिकारियों को प्रदान किए। उन्होंने स्थानीय सांसद विकास योजना, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, डांग क्षेत्रीय विकास योजना, मांडा योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत किए जा रहे विकास कार्यो को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि फिल्ड विजिट के दौरान विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करवाने हेतु प्रस्ताव तैयार करवाए। उन्होंने बाबा साहेब अम्बेडकर आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायतों के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करवाने, 29 नवसृजित ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश भी संबंधित विकास अधिकारी को दिए। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं सम्भागीय आयुक्त भरतपुर के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, उप निदेशक मीना आर्य, समस्त एसडीएम एवं विकास अधिकारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now