जिला कलेक्टर को साधु संतो और गौ सेवको नें दिया ज्ञापन
कुशलगढ़|गौवंश के अवैध परिवहन और तस्करी का मामले में लगातार बढ़ता विरोध, आज बांसवाड़ा शहर में गौ सेवकों और जनता नें किया विरोध प्रदर्शन, शहर के कुशलबाग मैदान में बड़ी संख्या में जुड़े कार्यकर्ता, मैदान से निकाली विरोध रैली, रैली के रूप में सभी पहुंचे कलेक्ट्री, जिला कलेक्टर को साधु संतो और गौ सेवको नें दिया ज्ञापन, गौवंश की अवैध परिवहन और तस्करी को रोकने का दिया ज्ञापन