वोटर हैल्पलाइन एप के प्रति मतदाताओं में बढ रहा रूझान

Support us By Sharing

वोटर हैल्पलाइन एप के प्रति मतदाताओं में बढ रहा रूझान
8 लाख 88 हजार 754 मतदाताओं ने मतदाता सूची में ढंूढा अपना नाम
1 लाख 27 हजार मतदाताओं ने चार दिन में डाउनलोड किया वीएचए ऐप

भरतपुर, 26 अक्टूबर। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत वोटर लिस्ट में अपना नाम ढंूढने एवं बूथ की पहचान हेतु 23 से 26 अक्टूबर तक चार दिन में भरतपुर जिले में कुल 8 लाख 88 हजार 754 मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम ढंूढा।
जिला स्वीप नोडल एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र कामां में 70 हजार 520, नगर में 1 लाख 81 हजार 365, डीग-कुम्हेर में 13 हजार 587, भरतपुर में 1 लाख 52 हजार 179, नदबई में 1 लाख 60 हजार 302, वैर में 1 लाख 85 हजार 376 तथा बयाना में 1 लाख 25 हजार 425 मतदाताओं वोटर लिस्ट में अपना नाम चैक किया तथा 1 लाख 27 हजार 168 मतदाताओं ने वोटर हैल्पलाइन ऐप मोबाइल में डाउनलोड किया जिसमें विधानसभा क्षेत्र कामां में 14 हजार 110, नगर में 16 हजार 195, डीग-कुम्हेर में 18 हजार 526, भरतपुर में 28 हजार 687, नदबई में 32 हजार 600, वैर में 5 हजार 315 एवं बयाना में 11 हजार 735 मतदाताओं ने अपने मोबाइल में वीएचए डाउनलोड किया। उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान के निर्देशानुसार 27 अक्टूबर 2023 तक विशेष अभियान के तहत अधिक से अधिक मतदाताओं को बीएजी (बूथ अवेयरनेस ग्रुप) के माध्यम से मोबाइल में वोटर हैल्पलाइन एप डाउनलोड करवाया जा रहा है जिसकी मोनिटरिेंग ब्लॉक स्वीप नोडल अधिकारी एवं विकास अधिकारी, पंचायत समिति तथा डी-एईआरओ द्वारा की जा रही है। 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *