बजरंग दल कार्यकर्ता से अभद्रता दरोगा को पड़ी भारी पुलिस आयुक्त ने किया निलंबित


प्रयागराज। नवांगतुक पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने फूलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता से अभद्रता करने की शिकायत मिलने पर एसीपी की रिपोर्ट पर आरोपी दरोगा संजय सिंह को निलंबित कर दिया है। इससे पूर्व उसे लाइन हाजिर किया गया था।सरायममरेज थाना अन्तर्गत मोहिउद्दीनपुर निवासी दीपक सिंह बजरंग दल का पदाधिकारी है। उसका गांव के ही राजा यादव से भूमि विवाद चल रहा है। रविवार शाम राजा की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। कुछ देर बाद ही राजा के पक्ष के लोगों ने दीपक सिंह की पिटाई कर दी। आरोप है कि मौके पर पहुंचे पीआरवी के दरोगा ने दीपक से अभद्रता की। दीपक के भाई देवेंद्र सिंह की तहरीर पर राजा यादव, सतीश यादव व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। जब इसकी जानकारी विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हुई तो सोमवार सुबह कोतवाली का घेराव कर दिया। उनका आरोप था कि पीआरवी के दरोगा संजय सिंह ने बजरंग दल कार्यकर्ता दीपक से अभद्रता की थी। सुनवाई न होने पर आक्रोशित कार्यकर्ताओ ने प्रयागराज गोरखपुर राजमार्ग पर जाम लगा दिया था। उस वक्त डीसीपी ने संजय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया था। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर दरोगा को निलंबित किया गया है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now