उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया स्वतन्त्रता दिवस; जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय समारोह में किया ध्वजारोहण
सवाई माधोपुर, 15 अगस्त। आजादी का पर्व 77वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह मंगलवार को उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सवाई माधोपुर जिले के जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी।
मुख्य अतिथि जिला कलक्टर द्वारा विभिन्न परेड टुकडियों का निरीक्षण किया गया। जिनमें सम्पूर्ण परेड कमाण्डर आर.आई. ओमप्रकाश जाटव के नेतृत्व में 7 परेड टुकड़ियों आर.ए.सी., राजस्थान पुलिस पुरूष, होमगाड्स, एन.सी.सी. शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह महाविद्यालय, हिन्दुस्तान स्काउट गाइड, गाइड्स शहर एवं मानटाउन की टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली गई। इस दौरान जिला कलक्टर ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके सम्बोधन में जिले की प्रगति एवं उपलब्धियों से जिले की जनता को अवगत कराया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर जितेन्द्र सिंह नरूका ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय पर ध्वजारोण किया गया।

65 प्रतिभाओं का किया सम्मान
जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवधर्न अगरवाला एवं जिला प्रमुख सुदामा मीना ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 65 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
इस दौरान निजी व सरकारी विद्यालयों के करीब 1 हजार 800 छात्र-छात्राओं द्वारा शारीरिक शिक्षक कमलेश गुर्जर के नेतृत्व मंे व्यायाम प्रदर्शन, विद्यालयी छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
झांकियां रही आकर्षण का केन्द्र:- इस अवसर पर 13 विभागों की अलग-अलग झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिनमें प्रथम स्थान पर कृषि/उद्यान विभाग की झांकी रहीं। वहीं द्वितीय स्थान पर जिला परिषद् एवं तृतीय स्थान पर शिक्षा विभाग की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।

इस अवसर पर सहायक कलक्टर यशार्थ शेखर, उप वन संरक्षण श्रवण कुमार रेड्डी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर हिमांशु शर्मा, उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल चौधरी, डीएफओ संदीप कुमार, तहसीलदार मिथलेश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी, शहर के गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।