कुहू इंटरनेशनल उच्च माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
प्रत्येक देशवासी को अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्रभक्ति एवं देशभक्ति के रूप में देश की प्रगति में सहयोगी बनना चाहिए -हेमंत शर्मा, निदेशक, कुहू स्कूल
गंगापुर हलचल। गंगापुर सिटी। पंकज कुमार शर्मा। 15 अगस्त। संपूर्ण देश में 77 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया इस उपलक्ष्य में गंगापुर शहर के नसिया कॉलोनी कुहू इंटरनेशनल उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थित विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में छात्र-छात्राओं और समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं,समस्त कर्मचारियों द्वारा 77वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक हेमंत शर्मा एवं प्रधानाचार्य मिथलेश शर्मा रहे कार्यक्रम के दौरान निदेशक शर्मा द्वारा कहा गया कि देश के प्रत्येक नागरिक को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करके राष्ट्रभक्ति एवं देशभक्ति के रूप में देश की प्रगति में सहयोगी बनना चाहिए साथ ही इस अवसर पर प्रधानाचार्य मिथलेश शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं,उनके अभिभावकों के माध्यम से राष्ट्र के नाम संबोधन देते हुए अमर शहीदों को शाब्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की एवं समस्त छात्र-छात्राओं को प्रेरणादायक संदेश प्रेषित किया गया इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति लोकगीतों एवं फिल्मी गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं,समस्त छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे.



2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।