कैंब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज व नवोदित शिक्षा केंद्र में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर में 15 अगस्त2023 को कैम्ब्रिज हाई स्कूल एंड कॉलेज व नवोदित शिक्षा केंद्र लाइन पार शंकरगढ़ प्रयागराज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व आजादी के अमृत महोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक संतोष त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर उपस्थित सभी अध्यापक व अध्यापिकाओं व सम्मानित गणों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संतोष त्रिपाठी ने देश की आजादी में शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि देकर के उनकी कुर्बानियों के बारे में याद किया और कहा कि हमारा पूरा मानव समाज जब तक नैतिक रूप से राष्ट्र को संचालन करने के लिए उत्तरदाई नहीं होगा तब तक सही ढंग से हमारे राष्ट्र का निर्माण होना संभव नहीं है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी , प्रशासनिक अधिकारी बालेंद्र पांडे, समाजसेवी सोमनाथ वर्मा, रोहित केसरवानी, अमित चतुर्वेदी, अंकित, , अध्यापक मनी शंकर दुबे, सौरभ प्रकाश,धर्मराज कुशवाहा ,मनोज तिवारी, पंकज मिश्रा, पंकज श्रीवास्तव, दीपक केसरवानी,सुधीर नारंग, , राजेश कुमार, अनुज पांडे, रीना गोस्वामी, रेखा सिंह, रितु सुसारी ,स्मिता ,मधु केसरवानी,मीरा श्रीवास्तव , प्रीति सेन, वंदना शुक्ला , ऊषा सिंह, आदि उपस्थित रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।