नदबई पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आशा विजयी


रिर्टनिंग अधिकारी ने विजयी प्रत्याशी को दिया प्रमाण-पत्र, 877 मत हासिल कर कांग्रेस प्रत्याशी द्वितीय स्थान पर

नदबई में पंचायत समिति सदस्य वार्ड 9 (अरोंदा-हंतरा) के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी आशा ने 1313 मत हासिल करते हुए 436 मतों से जीत हासिल की तो कांग्रेस प्रत्याशी सरुपी 877 मत मिलने पर दूसरे व भाजपा प्रत्याशी विमलेश 621 मत हासिल होने पर तीसरे स्थान पर रही। बाद में रिर्टनिंग अधिकारी गंगाधर मीणा ने समर्थकों के बीच विजयी प्रत्याशी आशा को पद व गोपनियता की शपथ दिलाते हुए प्रमाण-पत्र दिया।
इससे पहले नदबई राजकीय महात्मा गांधी सीनियर विद्यालय में पुलिस सुरक्षा के बीच सुबह करीब 9 बजे मतगणना शुरु हुई। चार राउण्ड की मतगणना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी आशा को 436 मतों से विजयी घोषित किया गया। विजयी प्रत्याशी आशा को 1313, कांग्रेस प्रत्याशी सरुपी को 877, भाजपा प्रत्याशी विमलेश को 621 एवं निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना को 63 व सावित्री को 147 मत हासिल हुए। जबकि, 13 मत नाटो में गए। मतगणना के बाद समर्थकों ने जयघोष करते हुए विजयी प्रत्याशी आशा का माला पहनाकर अभिनंदन किया। उधर, सुरक्षा की दृष्टि से रिर्टनिंग अधिकारी गंगाधर मीणा, तहसीलदार कैलाश गौतम, थाना प्रभारी विजेन्द्र सिंह मौके पर मौजूद रहे।


यह भी पढ़ें :  वैश्य सेवा संस्थान की कार्यकारिणी हुई गठित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now