निर्दलीय प्रत्याशी सीएल ने सैनी किया जनसंपर्क, कहा बदलेंगे हालात, गंगापुर की आम जनता करेगी, परिवर्तन
गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 13 नवम्बर। निर्दलीय प्रत्याशी सीएल सैनी ने सोमवार मंगलवार को शहर के व्यापार मंडल बाजार, देवी स्टोर बाजार, खारी बाजार, चोपड़ बाजार, बालाजी चोक बाजार, घास मंडी, पटवा बाजार, बद्रीनाथ बाजार, इंद्रा बाजार और नया बाजार में भी जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान शहर के सभी बाजारों में लोगों ने स्वागत किया। बाजार के व्यापारियों ने भारी मत व समर्थन देने की बात कही। इसके साथ ही सीएल सैनी का जगह-जगह माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। निर्दलीय प्रत्याशी सीएल सैनी को भरोसा दिलाया कि अबकी बार विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की लहर है और परिवर्तन निश्चित होगा। जनसंपर्क के दौरान भारी तादाद में सीएल सैनी के समर्थक और स्थानीय निवासी रहे। निर्दलीय प्रत्याशी सीएल सैनी ने सभी से कहा कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें और गंगापुर सिटी में परिवर्तन में अपनी भागीदारी निभाएं। परिवर्तन लाने में आप का मत और समर्थन मिलना जरुरी है। उन्होंने सर्व समाज के लोगों से वोट डालने की अपील की। इस पर सभी लोगों द्वारा निर्दलीय प्रत्याशी सीएल सैनी पर भरोसा जताया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।