गंगापुर सिटी| मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के तत्वाधान में इंदरगढ़ माता भवन जिला बूंदी में भक्तों की सहयोग से गंगापुर वालों की निर्माणाधीन इंदरगढ़ बिजासन धर्मशाला के निर्माण कार्य का शुक्रवार को समिति के पदाधिकारीयों ने अवलोकन करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस मौके पर समिति अध्यक्ष देवी चरण गर्ग नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद सिंघल महामंत्री वेद प्रकाश मंगल रामावतार महोली मनसुख मेडी आदि सदस्यों ने माता के भवन पहुंचकर ढोक लगाई और निर्माणाधीन धर्मशाला पर पहुंचकर यात्रियों के लिए जन सुविधाओं निर्माण की जानकारी ली एवं संबंधित ठेकेदार को दिशा निर्देशित किया महामंत्री वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि धर्मशाला निर्माण में एक स्टोर रूम, चौकीदार रूम, एक बड़ा हॉल, रिसेप्शन हॉल श्रद्धालु और यात्रियों के लिए जन सुविधा आदि का निर्माण किया जा चुका है माता रानी की कृपा रही इसी वर्ष में धर्मशाला निर्माण पूर्ण हो सकेगा|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।