गंगापुर सिटी। मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के तत्वाधान में इंदरगढ़ माता जिला बूंदी में 9 नवंबर को महारानी पैलेस में रात्रि 8:00 बजे से विशाल भगवती जागरण का आयोजन एवं 10 नवंबर को 108 मीटर लंबी चुनरी महोत्सव व अन्नकूट का आयोजन किया जावेगा समिति अध्यक्ष देवी चरण गर्ग ने बताया कि प्रत्येक माह यात्रा के साथ 9 नवंबर को कर्मचारी कॉलोनी स्थित गौरव मैरिज होम के सामने से शाम 4:00 बजे सैकड़ो भक्त 21वीं मासिक यात्रा में बस द्वारा प्रस्थान करेंगे रात्रि 8:00 बजे से भगवती जागरण का आयोजन एवं प्रातः 6:00 बजे माता रानी की ध्वजा लेकर ढोल नगाड़ों के साथ माता रानी को 108 मीटर लंबी चुनरी चढ़ाई जावेगी माता रानी का श्रृंगार कर दर्शन करके विशाल अंन्नकूट प्रसादी पंगत पर वितरण की जावेगी महामंत्री वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि माता रानी के दर्शन के लिए प्रतिमाह यात्रा के साथ माता रानी के भवन के पास गंगापुर वालों की धर्मशाला का निर्माण सभी भक्तों के सहयोग से चल रहा है 9 नवंबर को सैकड़ो भक्तों के साथ इंदरगढ़ के लिए 21वीं यात्रा प्रस्थान करेगी यात्रा में शामिल होने वाले भक्त सुनील गर्ग उदेई मोड़ एवं कर्मचारी कॉलोनी स्थित इंदरगढ़ माता के दरबार में अधिक से अधिक पंजीयन कराकर चुनरी महोत्सव आयोजन में शामिल होंवे।