इंदरगढ़ माता की मासिक यात्रा 1 जून रविवार को


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के तत्वाधान में इंदरगढ़ माता की मासिक बस यात्रा 1 जून रविवार को शाम 5:00 बजे कर्मचारी कॉलोनी स्थित गौरव मैरिज होम के सामने से प्रस्थान करेगी। समिति महामंत्री वेद प्रकाश मंगल ने बताया कि रविवार रात्रि 9:00 बजे से विश्राम स्थल महारानी पैलेस धर्मशाला में भगवती जागरण एवं 2 जून सोमवार को प्रातः 6:00 बजे मातारानी के दर्शन कर कन्याओं को भोजन कराने के साथ पंगत पर प्रसादी वितरण की जावेगी। यात्रा में जाने वाले भक्तगण समिति पदाधिकारीयों से संपर्क कर 31मई तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।


यह भी पढ़ें :  सहायक निदेशक वीर सेन ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में संभाला कार्यभार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now