भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में बनाई जगह


ChampionsTrophy 2025 : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में बनाई जगह, कोहली बने हीरो। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल रोमांचक मुकाबले में भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की। भारत की तरफ से एक बार फिर विराट कोहली ने सबसे अधिक 84 रन बनाने का काम किया। भारत ने यह मैच 4 विकेट से जीता, जिसमें केएल राहुल ने शानदार छक्का लगाकर जीत सुनिश्चित की। इस जीत के साथ भारत पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है। भारत अब 9 मार्च को दुबई के मैदान पर फाइनल मैच खेलने वाली है। फाइनल में भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनसिल्ट के विजेता से होगी। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड में से जीत दर्ज करने वाली टीम भारत के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगी।


यह भी पढ़ें :  क्रिकेट का कुंभ GPL 9 माह दिसंबर में शुरू
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now