भारत विश्व की समस्याओं के समाधान में लीडर की भूमिका में है- लोस अध्यक्ष बिड़ला
भीलवाड़ा जिले के बिजौलिया में रविवार शाम को आयोजित प्रबुद्ध नागरिकों के सम्मेलन और संवाद कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भाग लिया। बिरला का भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड एवं विधायक गोपाल खंडेलवाल ने 21 किलो के हार पहना एवं हनुमान गदा भेट कर स्वागत सत्कार किया। उन्होंने राजभवानी वाटिका में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होकर संबोधित किया। बिरला ने प्रसिद्ध नला का माताजी के दर्शन किए और किसान आंदोलन में शामिल रहे स्वतंत्रता सैनानी साधु सीताराम दास बैरागी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बैरागी को पुष्पांजलि अर्पित की ।
समारोह को संबोधित करते हुए बिरला ने प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए बिजोलिया के स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग एवं संघर्ष को याद किया और देश द्वारा मनाए जा रहे आजादी के अमृतकाल में आज भी देश प्रदेश के कई इलाकों में बुनियादी सुविधाओं बिजली, पेयजल, शिक्षा एवं चिकित्सा से वंचित बताते हुए उन्हें आगामी 25 वर्षों में समाप्त करने और वंचित व्यक्तियों को न्याय पहुँचाने का प्रयास करने की बात कही । बिरला ने कहा की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। देश में सामाजिक, आर्थिक परिवर्तन हुए हैं और देश में नेतृत्व कि भूमिका का जन्म हुआ है। आज भारत विश्व की समस्याओं के समाधान में लीडर की भूमिका निभा रहा है ।
लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने कहा कि भारत देश आबादी, डेमोग्रेफी और डेमोक्रेसी में दुनिया का सबसे बड़ा देश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं। विश्व के सभी देश भारत की ओर देख रहे हैं। वैश्विक एजेंडो का भारत समाधान कर रहा है और रास्ता बता रहा है। हमारे देश के युवा हर क्षेत्र में दुनिया में नेतृत्व कर रहे हैं।
स्वतंत्रता सेनानियों का याद करते हुए उन्होंने कहा कि बिजौलिया किसान आंदोलन की धरा रही है। यहां संघर्ष की गाथा लिखी गई थी। लोकसभा अध्यक्ष बिड़ला ने कहा कि यहां निकलने वाले पत्थर की क्वालिटी बहुत अच्छी है। हमें इसे वैश्विक प्लेटफॉर्म पर पंहुचाने के लिए मैनेजमेंट में सुधार करना होगा। हम पत्थर तो काट रहे हैं लेकिन बेहतर मार्केटिंग में चूक हो रही है। टेक्नोलॉजी की सहायता से इसे अन्य देशों में एक्सपोर्ट करने की योजना पर काम होना चाहिए।
संवाद कार्यक्रम में उपस्थित मनोज गोधा, संजय धाकड़ और शक्तिनारायण शर्मा ने बिजौलिया में रेलवे स्टेशन खोलने की मांग की ताकि यहां के सेंड स्टोन का ट्रांसपोर्टेशन बेहतर तरीके से हो सके। इसके अलावा डाबी से बिजौलिया तक हुई क्षतिग्रस्त हाइवे सड़क, डीएमएफटी सहित विभिन्न मुद्दों पर लोगों ने अपनी बात रखी।
मांडलगढ़ के विधायक गोपाल खण्डेलवाल ने माण्डलगढ़ विधानसभा की कुछ पंचायतों को तोड़कर शाहपुरा जिले में मिलाने के लिए राज्यसरकार की आलोचना की। रेत माफिया, डीएमएफटी फंड का पैसा विधानसभा में खर्च करने में पक्षपात की शिकायत करते हुए समाधान की मांग की। खण्डेलवाल ने राज्य सरकार को निकम्मी करार दिया।
संवाद कार्यक्रम से पूर्व बिड़ला ने बिजौलिया के किसान आंदोलन के जनक साधु सीताराम दास की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इस दौरान कार्यक्रम में राजसमंद जिला प्रमुख माधव चोधरी, जामनगर विधायक और विधानसभा प्रभारी देवेश पटेल, विधायक गोपाल खंडेलवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय धाकड़, मनोज गोधा, पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरुजी, हीरा लाल जोगी, हर्शेन्द्रा कंवर, भगवान सिंह, बिट्ठल तिवाड़ी के साथ ही सामाजिक संस्थाओं से जुड़े व्यक्ति, सरकारी कर्मचारी, प्रोफेशनल्स, व्यवसायिक एवं सभी राजनीतिक दलों से जुड़े पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का संचालन भाजपा महामंत्री अनिल खटिक ने किया