दुनिया को धर्म की राह दिखा रहा भारत, रखें श्रद्धा-दान और त्याग की भावना : मोहन भागवत


दुनिया को धर्म की राह दिखा रहा भारत, रखें श्रद्धा-दान और त्याग की भावना : मोहन भागवत

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सरसावा के लिए आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है।श्री कृष्ण मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में आज यहां देशभर से साधु-संत जुट रहे हैं, जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे हैं।कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है।सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया हैं। बता दें कि मोहन भागवत लगभग दो घंटे कार्यक्रम में रुकने के बाद सहारनपुर के पंत विहार स्थित श्री कृष्ण ज्ञान मंदिर के रजत जयंती महोत्सव में भी शिरकत करने पहुंचे। संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने कहा कि भारत में एक विशेषता है कि वह पूरी दुनिया को धर्म की राह दिखा रहा है।भले ही पंथ और सम्प्रदाय अलग-अलग हों,लेकिन काम सभी एक ही कर रहे हैं। धर्म सभी को जोड़कर रखता है। मोहन भागवत ने कहा कि धर्म साश्वत है।अगर यह खत्म हुआ तो श्रृष्टि भी खत्म हो जाएगी। इसलिए कुशलतापूर्वक कार्य करें। कभी भी अपने अंदर अंहकार मत लाओ। पवित्रता जरूरी है। भागवत गीता में भारत के जीवन का निचोड़ है। व्यक्ति को श्रद्धा, दान और त्याग की भावना रखनी होगी। जो भी करो वह उत्तम होना चाहिए।संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत कहा कि जीवन में आने वाली परिस्थितियों से भागना नहीं है।इनका मुकाबला करो।यदि भाग गए तो जिंदा होते हुए भी मौत के समान है। प्रकृति के साथ चले, यह धर्म की आवश्यकता है। दुनिया मे ऐसे भी लोग हैं जो दुष्ट हैं, उनसे घबराना नहीं है। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है। सभी को साथ लेकर चले।आचार्य कारंजेकर बाबा ने कहा कि हमने देवबंद में श्री कृष्ण मंदिर का निर्माण करने के लिए लोक निर्माण विभाग के मंत्री से जमीन मांगी है।उन्होंने वहां पर जमीन दिलाने का आश्वासन दिया है अगर जमीन मिलती है तो हम देवबंद में भी श्री कृष्ण मंदिर बना देंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now