भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर सिटी को दिया ज्ञापन 


सवाई माधोपुर | भारतीय किसान संघ जिला शाखा कार्यकारिणी एवं जागरूक किसान की बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता श्री राजेद्र गुर्जर अनाज मंडी परिसर हनुमान जी मंदिर किसानों को उचित मूल दिलाया जाए प्रत्येक ग्राम पंचायत हैडक्वाटर पर एक गौशाला खोली जाए किसानों के लिए खरीद केद्र बनाया जाए जिसमें राजेद्र गुर्जर हव्बीपुर बृजलाल मीणा पुष्पेन्द्र मीनापाड़ा बच्चूसिंह फूल सिंह राघव मीणा मानसिंह जनक राज मीणा सुमेरसिंह शेखावत नाहर सिंह कृष्णकांत मीणा शंकर लाल समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे|


यह भी पढ़ें :  गोठवाल ने सफाई कर्मियों का किया सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now