भव्य रूप में मनाया जायेगा भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा


सवाई माधोपुर 25 मार्च। भारतीय नव संवत्सर समारोह समिति की ओर से भारतीय नव संवत्सर को भव्य रूप में मनाने को लेकर पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम की जानकारी दी।
के मीडिया प्रमुख सुरेंद्र शर्मा बताया कि पत्रकार वार्ता में बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा भारतीय नववर्ष को दिव्य एवं भव्य रूप से मनाया जाएगा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भारतीय नव संवत्सर के महत्व को जन जन तक पहुँचाने के लिए नगर के सभी समाज के लोगों का एक विशाल कार्यक्रम उत्सव मैरिज गार्डन सर्किट हाउस रोड पर रहेगा, जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के केविनेट मंत्री व स्थानीय लोकप्रिय विधायक डॉ किरोड़ीलाल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम अग्रवाल (ओटीसी वाले) करेंगे। वहीं महामंडलेश्वर बालकानंद महाराज का आशीर्वचन भी प्राप्त होगा।
नववर्ष प्रतिपदा के दिन नववर्ष के शुभ संदेश देने के लिए नगर के सभी चौराहों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के नेतृत्व में स्वागत कार्यक्रम रहेगा। समारोह समिति की महिला सहभागिता प्रमुख मीना उपाध्याय ने बताया कि समाज की विभिन्न महिला मंडल, सत्संग मंडली इस कार्यक्रम को उत्साह पूर्वक मनाएगी। समिति के संयोजक दिनेश गोहिल ने बताया कि नगर में कार्यरत विभिन्न संगठन प्रमुख चौराहों पर नववर्ष का स्वागत कर शुभकामनाएं देंगे।
समिति के मंत्री हरिप्रसाद शर्मा ने भारतीय काल गणना की वैज्ञानिकता, ग्रहों के आधार पर हमारी पंचांग पद्धति के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन समिति की महिला सहभागिता प्रमुख मीना उपाध्याय ने किया। प्रेस वार्ता में समिति के समन्वयक रामप्रसाद राजपूत भी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now